आखों को चमकदार कैसे बनाएँ

सुबह उठते ही प्रतिदिन ठंडे पानी से आंखें धोनी चाहिए। अथवा त्रिफला या नीम की पत्ती रात में पानी में भिगो दें, इस पानी को छानकर
आंखें धोने से नेत्र ज्योति बढ़ती है। सरसों के तेल से बना काजल लगाने और गुलाबजल का फाहा आंखों पर रखने से
आंखें स्वच्छ रहती है। अधिक देर तक पढ़ते-लिखते रहने से आंखें दुखने लगती है। बीच-बीच में अपनी हथेलियों को हल्के से आंखों पर रखें। आंखों को बार-बार ऊपर-नीचे, दाएं-बाएं, तिरछा और गोल घुमाकर आंखों का व्यायाम करें। हरी ताजी सब्जियां, गाजर,
चुकंदर व दूध से बने पदार्थ घी आदि के सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेट कम करने के लिए आयुर्वेद के घरेलू उपाय

Your heart and Ayurveda

Benefit of Apple सेब के फायदे